Menu
blogid : 14778 postid : 581320

गर्भस्थ शिशु की गूँगी चीख(भ्रूण हत्या)

CHINTAN JAROORI HAI
CHINTAN JAROORI HAI
  • 179 Posts
  • 948 Comments

गूँगी चीख
आज गर्भस्थ बच्ची की कथा सुनाउँगा

यम की भी रूह काँप उठे वो बताउँगा

मासूम थी वह गर्भ मेँ उम्र दस सपताह थी

पलटती थी अँगूठा चूसती धडकन एक सौ बारह थी

जैसे ही एक औजार ने कोख की दीवार को छूआ

डर से वह सिकुड गयी जाने यह क्या हुआ

धीरे धीरे उस गुडिया के अंग यूँ कटे

बारी पहले कमर की थी फिर पैर भी कटे

औजार से बचने का प्रयत्न कर रही थी वो

बुरी तरह सहम गयी थी अब धडकन थी दो सौ दो

पन्द्रह मिनट के इस खेल मेँ हर कोशिश थी जारी

सब कुछ कट गया अब सिर की थी बारी

मुख खोल जिन्दगी की माँग रही वो भीख थी

शायद वो उसकी आखिरी गूँगी चीख थी

दीपक पाण्डे J N V नैनीताल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply